मोहर मगरी स्थित लवकुश वाटिका में बनेगा पक्षीघर, 87 लाख रुपए मंजूर

मोहर मगरी स्थित लवकुश वाटिका में बनेगा पक्षीघर, 87 लाख रुपए मंजूर
X

चितौडग़ढ़। मोहर मगरी स्थित लवकुश वाटिका में पक्षी घर बनेगा इसके लिए 87 लाख रूपए की स्वीकृति मंजूर हो गई है। साथ वाटिका को पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा। रा’यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के अनुसार राजस्थान में पक्षियों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए 50 पक्षीघर बनाए जाएंगे ये पक्षीघर && लवकुश वाटिकाओं तथा 17 अन्य स्थानों पर बनाए जाएंगे। जिसके लिए 4&.50 करोड़ रूपए का अतिरिक्त बजट मंजूर किया गया था जिसके अंतर्गत चित्तौडग़ढ़ जिला मुख्यालय पर लवकुश वाटिका मोहर मंगरी के निर्माण के लिए 87 लाख रुपए की निर्माण स्वीकृति मंजूर कर दी गई है। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष रा’यमंत्री जाड़ावत ने बताया की ये पक्षीघर उदयपुर के गुलाब बाग के पक्षीघर की तर्ज पर बनेंगे। उनके निर्माण, पक्षियों के लिए भोजन एवं विदेशी पक्षियों के क्रय पर प्रति पक्षीघर 87 लाख रूपए का व्यय होगा। 
रा’यमंत्री ने बताया कि विलुप्त हो रही है पक्षियों की प्रजातियां पक्षियों को बचाने का ये मुख्यमंत्री का एक सराहनीय संवेदनशील कदम है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से पालतू जानवरों की दुकानों से पक्षी भी खरीदेंगे पक्षी घर जिसमे कुल 87 लाख रूपए व्यय किए जाएंगे। इसी राशि में से एक-एक लाख रुपए से पक्षीघरों में कोकटियल, ऑस्ट्रेलियाई बर्ड, लवबर्ड तोता, बजरिगर, बुग्गी तोता, गिनी फाउल, चकोर मुर्गा आदि पक्षी खरीदे जाएंगे। सीएम अशोक गहलोत की इस मंजूरी से रा’य में पक्षियों को संरक्षण देने के साथ-साथ बीमार, असहाय और घायल पक्षियों का इलाज और संवर्धन किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 202&-24 के बजट में 50 पक्षी गृहों के निर्माण की घोषणा की थी, इसी घोषणा के क्रियान्वयन में चित्तौडग़ढ़ मोहर मगरी स्तिथ लवकुश वाटिका के लिए यह मंजूरी दी गई है।

Next Story