बिरला कारपोरेशन लिमिटेड कॉर्पोरेट गवर्नेंस एंड सस्टेनेबिलिटी विजन पुरस्कार से सम्मानित

बिरला कारपोरेशन लिमिटेड कॉर्पोरेट गवर्नेंस एंड सस्टेनेबिलिटी विजन पुरस्कार से सम्मानित
X


चित्तौड़गढ़। इस वर्ष का इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा दिया जाने वाला कॉर्पोरेट गवर्नेंस एंड सस्टेनेबिलिटी विजन पुरस्कार बिरला काॅर्पोरेशन लिमिटेड के नाम रहा। यह पुरस्कार कंपनी द्वारा गवर्नेंस एवं सामाजिक मापदंडो पर उत्कृष्ट प्रदर्शन को सम्पादित करता है। यह पुरस्कार अतिरिक्त सचिव, कोयला मंत्रालय एम. नागराजू,, अध्यक्ष और पूर्व सदस्य योजना आयोग भारत सरकार  डॉ किरीट एस पारिख, पूर्व महानिदेशक और सीईओ भारतीय कॉर्पोरेट मामलों के संस्थान डॉ भास्कर चटजी द्वारा प्रदान किया गया। तेरहवे इंडियन कॉर्पोरेट गवर्नेंस एंड सस्टेनेबिलिटी विजन समिट के मौके पर यह पुरस्कार कम्पनी के सी.एस.आर प्रबंधक, रंजीत कुमार प्रसाद और कॉर्पोरेट सी.एस.आर वरिष्ठ प्रबंधक सिबू जेना ने प्राप्त किया।  इकाई प्रमुख देवेश कुमार मिश्रा ने कहा कि यह पुरस्कार सामाजिक उत्तरदायित्व एवं स्थायित्वता के प्रति कम्पनी के व्यापक दृष्टिकोण का परिचायक है। साथ ही उन्होंने कहा कि ही समाज के तानेबाने को दीर्घकालीन मजबूती देने के लिए सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन आवश्यक है एवं उद्योगों को कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्वो को अपनी नीतियों एवं व्यावसायिक गतिविधियों में अपनाना चाहिए।
 

Next Story