बिरला कारपोरेशन लिमिटेड ग्रीनलीफ ओवरआल सस्टेनेबिलिटी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित
चित्तौड़गढ़। बिरला कॉर्पाेरेशन लिमिटेड ने अपनी उपलब्धियो में एक ओर अध्याय जोड़ते हुए “प्लैटिनम ग्रीनलीफ पुरस्कार 2022 अपने नाम किया। यह पुरस्कार कंपनी द्वारा समग्र सतत विकास में उत्कृष्ट कार्याे के प्रदर्शन को सम्पादित करता है। यह पुरस्कार सेवानिवृत्त मेजर जनरल पी.के. सहगल व अभिनेत्री पूनम ढिल्लों द्वारा दिया गया। अपैक्स इंडिया कांफ्रेंस ऑन एस.एच.इ. एंड एक्सपो के मौके पर यह पुरस्कार कम्पनी के सतत विकास उप-प्रबंधक एकलव्य भट्ट एंव सहायक प्रबंधक हेमंत कुमार तिवारी ने प्राप्त किया। यह अवार्ड कंपनी द्वारा समग्र सतत विकास के क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण, अपशिष्टों का उपयोग, हरित पट्टिका में विस्तार, जल सरक्षण, ऊर्जा सरक्षण तथा जलवायु परिवर्तन नियंत्रण पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया। इकाई प्रमुख देवेश कुमार मिश्रा ने बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार समग्र सतत विकास एवं स्थायित्वता के प्रति कम्पनी के व्यापक दृष्टिकोण का परिचायक है। साथ ही उन्होंने कहा कि सस्टेनेबिलिटी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता, राष्ट्रीय स्तर पर हमारी पहचान बनाती है एवं व्यवसायिक लाभों में सुधार, ग्रीन हॉउस गैसों की कटौती से हरित पर्यावरण और सामुदायिक समृद्धि को बढ़ावा देती है।