श्री गातोड़ जी धाम पर जन्मोत्सव कार्यक्रम
X
By - Bhilwara Halchal |6 Sept 2023 1:24 PM IST
चित्तौडगढ़। शहर के प्रताप नगर तेजाजी चौक में श्री 1008 भेरूजी व गतोड़ जी धाम में स्थित भगवान गातोड़ बावजी का जन्मोत्सव शुक्रवार को मनाया जाएगा। सेवक लालाराम नागदा ने बताया कि दोपहर में गातोड़ बावजी का श्रृंगार कार्यक्रम होगा। वह शाम को भजन संध्या का आयोजन है मध्य रात्रि 12 बजे आरती व जन्मोत्सव का कार्यक्रम होगा। सभी भक्तगण भगवान गातोड़ जी के दर्शन के लाभ ले सकेंगे।
Next Story