शिया मस्जिद में विस्फोट, सात की मौत; 15 घायल

शिया मस्जिद में विस्फोट, सात की मौत; 15 घायल
X

काबुल, । उत्तरी अफगानिस्तान में एक शिया मस्जिद में जुमे (शुक्रवार) की नमाज के दौरान हुए आत्मघाती विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। यह घटना बाघलान प्रांत की राजधानी पुल-ए-खुमरी में

'किसी ने नहीं ली विस्फोट की जिम्मेदारी'

तालिबान अधिकारी मावलावी हाशिमी ने कहा कि सभी हताहत शिया समुदाय के हैं। अभी तक विस्फोट की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।

Next Story