दृष्टिहीन खिलाडियों ने शतरंज में दिखाया हुनर

दृष्टिहीन खिलाडियों ने शतरंज में दिखाया हुनर
X


चित्तौड़गढ़। चित्तौडगढ में आयोजित दृष्टिबाधित विद्यार्थियों की राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम दिवस हुए 3 राउण्ड मंे खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाया।दृष्टिहीन क्रीड़ा परिषद अजमेर एवं आयोजन सचिव लक्ष्मी लाल स्वर्णकार ने बताया कि दृष्टिहीन क्रीड़ा परिषद अजमेर व चित्तौड़गढ़ विक्टर राउण्ड टेबल 361 के संयुक्त तत्वावधान में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए प्रथम राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आगाज गणपति पूजन कर हर्षाेल्लास के साथ हुआ। शुभारम्भ घोषणा में दृष्टिबाधित खिलाडी बरदीचंद एवं तुषार द्वारा भजन की प्रस्तुती दी गई तथा स्वागत उद्बोधन आयोजन महासचिव लक्ष्मी लाल, दोनो ही संस्थानों के अध्यक्ष द्वारा पदाधिकारियों का परिचय दिया गया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के राजकीय व गैर राजकीय दृष्टिबाधित आवासीय छात्रावास यथा अजमेर, बीकानेर, उदयपुर तथा विशेष आमंत्रित दृष्टिहीन कल्याण संघ जयपुर, जगदम्बा अंध विद्यालय गंगानगर एवं जोधपुर के कुल 43 खिलाडियो का पंजीकरण हुआ जो प्रतियोगिता में भाग ले रहें है। प्रतियोगिता का आयोजन महेश भवन कुम्भानगर में किया जा रहा है। आयोजन के मुख्य अतिथि अनुज ईनाणी, अध्यक्षता एडीपीसी समग्र शिक्षा प्रमोद कुमार दशोरा द्वारा की गई। स्वागत उद्बोधन क्रीडा परिषद सचिव तथा आयोजन की जानकारी उपाध्यक्ष लालचंद रावत द्वारा प्रस्तुत की गई। सीवीआरटी के पूर्व अध्यक्ष रौनक जैन द्वारा राउण्ड टेबल की उपलब्धिया के बारे में जानकारी दी गई। मंचासीन अतिथियों व अधिकारियों द्वारा दल प्रभारियों को स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक मनोहर माली तथा कृष्णचंद सोनी रहें।ा संचालन हेमेन्द्र कुमार सोनी ने किया। शुभारम्भ घोषणा के बाद डेमो प्रदर्शन किया गया जिसमें दृष्टिबाधित खिलाडी ने शंतरज के विशेष चेस बोर्ड के माध्यम से खेले कर किया। इस अवसर पर दीपक पगारिया, रौनक ईनाणी, हर्ष हेडा, शुभम पुंगलिया, ऋषभ सिसोदिया, जीतुराम, सीताराम कुमावत, प्रेमप्रकाश गोटवाल, पुष्पेन्द्र सिंह, संगीता, गौरव सोनी, कैलाश चंद धोबी, रमेश चंद सेन, अयुब आदि उपस्थित रहें।  

Next Story