राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दृष्टिबाधित खेलेंगे शंतरज

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दृष्टिबाधित खेलेंगे शंतरज
X

चित्तौडगढ। दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए पहली बार प्रथम राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
लक्ष्मी लाल स्वर्णकार सचिव दृष्टिहीन क्रीड़ा परिषद अजमेर एवं आयोजन सचिव ने बताया कि दृष्टिहीन क्रीड़ा परिषद अजमेर व चित्तौडगढ़़ विक्टर राउण्ड टेबल 361 के संयुक्त तत्वावधान में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए प्रथम राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 23 व 24 सितम्बर को किया जायेगा। दृष्टिबाधित की यह चेस प्रतियोगिता विशेष चेस बोर्ड के माध्यम से खेली जाती है। प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष अनुज ईनाणी अध्यक्ष सीवीआरटी चित्तौडगढ़़, उपाध्यक्ष बाबू लाल वसीटा, सचिव लक्ष्मी लाल स्वर्णकार, संरक्षक प्रमोद दशोरा अति. जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा चित्तौडगढ रहेंगे तथा समन्वय कार्य संदर्भ व्यक्ति ब्ॅैछ हेमेन्द्र कुमार सोनी करेंगे।
अनुज ईनाणी आयोजन अध्यक्ष ने बताया की इस प्रतियोगिता में राजस्थान के राजकीय दृष्टिबाधित आवासीय छात्रावास यथा अजमेर, बीकानेर, उदयपुर तथा विशेष आमंत्रित दृष्टिहीन कल्याण संघ जयपुर, जगदम्बा अंध विद्यालय गंगानगर एवं जोधपुर के खिलाडियो को आमंत्रित किया गया। यह प्रतियोगिता महेश भवन कुम्भानगर चित्तौडगढ़़ में आयोजित की जायेगी। इसके सफल आयोजन हेतु सीवीआरटी के पूर्व अध्यक्ष रौनक जैन, उपाध्यक्ष विनीत ओझा, सचिव विनीत जैन, कोषाध्यक्ष हर्ष हेडा, प्रोजेक्ट कर्वीनर दीपक पगारिया, क्रीड़ा परिषद के लाल चंद रावत आदि आयोजन में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर प्रतियोगिता में योगदान प्रदान करेंगे। विजेता खिलाडियों को नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान किया जायेगा। 

Next Story