ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का समापन

ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का समापन
X

निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के प्रतिनिधि एवं जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को नगर के राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान परिसर में राजीव गांधी ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा द्वारा की गई। उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया, पार्षद रोमी पोरवाल, नितेश लोठ, पंचायत समिति सदस्य एवं मण्डल अध्यक्ष पिंकेष जैन एवं आजाद बापु विशिष्ट अतिथि थे। आंजना ने अपने उदबोधन में बताया कि सरकार खेलो के आधारभुत ढांचे को मजबुत और ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता को बढावा देने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाडियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। 

Next Story