राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता के तहत ब्लॉक स्तरीय आयोजन
भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता के तहत ब्लॉक स्तरीय आयोजन में छात्रा वर्ग की हॉकी टीम ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त करने पर ग्रामीणों एवं विद्यालय परिवार ने छात्राओं को बधाई दी है ब्लॉक स्तर पर आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान पुरस्कार वितरण समारोह के पश्चात प्रधानाचार्य एवं पीईईओ हरि नारायण त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम पंचायत सिडियास द्वारा बालिकाओं की हॉकी टीम ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया जो कि गांव एवं विद्यालय के लिए अच्छा प्रदर्शन माना जाएगा ।आज गांव में कई प्रतिभाएं छिपी है उसे उन्हें तराशने का यही श्रेष्ठ माध्यम है । कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात पुरस्कार वितरण के अवसर पर त्रिपाठी ने कहा कि छात्राओं की लगन एवं मेहनत का परिणाम है कि हमें दूसरा स्थान मिला है अगली बार जो प्रयास में कमी रही उसे दूर कर प्रथम स्थान पर आने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से सभी खेलों में निरंतर अभ्यासरत रहने की अपील की ।