रक्तदान शिविर रविवार को

X
By - Bhilwara Halchal |17 Sept 2022 5:47 PM
भीलवाड़ा BHN. श्री विश्वकर्मा पांचाल लौहार युवा संस्था का 5 वा रक्तदान शिविर रविवार को प्राइवेट बस स्टैंड के पास विजयवर्गीय भवन में आयोजित होगा। मंदसौर के चैतन्य आश्रम के पीठाधीश्वर युवाचार्य महंत स्वामी मणि महेश महाराज के सानिध्य में आयोजित शिविर सुबह सुबह 9 से शाम 5.30 बजे तक चलेगा।
Next Story