रक्तदान व हेलमेट वितरण शिविर सम्पन्न
चित्तौडगढ़। लायंस क्लब ने पहली बार रक्तदान शिविर के साथ रक्तवीरों को हेलमेट वितरण करके अपार सफलता से सम्पन्न हुआ। क्लब सचिव दीपक वैष्णव ने बताया की रामरखी हाल मैं आयोजित शिविर मैं राजकीय सांवरिया हॉस्पिटल की टीम व लायंस क्लब के सहयोग से सभी जाती सम्प्रदाय के लोगो ने कुल 132 यूनिट रक्तदान दान किया व सभी रक्तदान दाताओ को स्वयं की जीवन की सुरक्षा हेतु हेलमेट का उपहार दिया गया।
चित्तोडगढ़ के कई युवाओं ने लायंस क्लब की प्रेरणा से पहली बार तो कई रक्तवीरो ने 25वी, 29वी बार रक्तदान किया और शिविर मे 40 महिला विरंगनाओ ने भी रक्तदान कर महिला किसी से कम नही है सन्देश दिया।
लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अशोक सोनी ने शिविर की सफलता के लिए सभी रक्तदान दाताओ का आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में सावलिया चिकित्सालय के डॉक्टर अनिल सैनी, लीलाशंकर, दिनेश साहू, राकेश गडवाल, भानु चौहान, महेश अग्रवाल, राकेश शेरावत एवम् टीमऔर चित्तौड़ ब्लड बैंक के प्रीतम सिंह एवम् टीम और डॉक्टर गार्गी बंसल ने उक्त रक्तदान शिविर में सहयोग किया। उक्त कार्यक्रम में क्लब के लायन साथी एसएन बंसल, बसंती लाल वेद, दीपक वैष्णव, विजय सिंह, मंजीत सिंह, अशोक सोनी, संजय इटोदिया, सुनील आगाल, हेमंत सुखवाल, सुरेंद्र सिंह, विष्णु सोनी उपस्थिति रहे।