महावीर जयंती महोत्सव के तहत रक्तदान शिविर व जैन मेला आज

चित्तौड़गढ़। श्री महावीर जैन मंडल के तत्वाधान में महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की भव्य तैयारियां की जा रही है। श्री महावीर नवयुवक मंडल के तत्वाधान में आज मीरा नगर जैन स्थानक में प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। नवयुवक मंडल अध्यक्ष एवंत मेहता व महासचिव वी के मोदी के अनुसार रक्तदान के लिए 200 से अधिक युवा साथियों का पंजीयन किए जा चुके हैं तथा सभी रक्तदाताओं को कमल बिल्डर्स द्वारा उपहार दिए जायेंगे। तत्पश्चात दोपहर 12.15 बजे मांगलिक धाम में विशाल जैन मेला आयोजित किया जाएगा। श्री महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति चंडालिया व महासचिव कल्पना मेहता के अनुसार मेले में लगभग 45 स्टॉल खाने पीने व खेल मनोरंजन आदि की आबंटित की है, जिसमे आगंतुक परिवार सहित आनंद ले सकते हैं। रणजीत सिंह नाहर व सुधीर जैन के अनुसार आगामी 29 मार्च को इंदिरा प्रियदर्शिनी में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, वही 2 अप्रैल शाम को विचार गोष्ठी, प्रतिभा सम्मान व पूर्व अध्यक्षों का अभिनंदन होगा। 3 को विशाल शोभा यात्रा के साथ ही मुख्य समारोह मांगलिक धाम में आयोजित होगा, जिसमें आइजी जेल भूपेंद्र दक सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। आयोजनों को लेकर आयोजित बैठक में चंद्र सिंह जी कोठारी, मुकेश नाहटा, हस्ती मल चंडालिया गोतम भड़कतिया, सुरेश मेहता, राजेश पोखरना, रजनीश खाब्या, मनसुख पटवारी, दिलखुश खेरोदिया, मनोरमा अजमेरा, अनिता भड़कतियां, महावीर मंडल अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया, संपत लाल डांगी मौजूद थे।