रक्तदान शिविर का आयोजन, 42 युवाओ ने किया रक्तदान

X
By - Bhilwara Halchal |3 March 2024 7:29 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन द्वारा रक्तदाम शिविर का आयोजन राजकीय महात्मा गांधी ब्लड बैंक में किया गया ।
सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया की राजकीय महात्मा ग़ांधी ब्लड बैंक में आयोजित शिविर के उत्साह के साथ भाग लेते हुए 42 युवाओ ने रक्तदान किया । रक्तविर हरदेव कुमावत , मनीष कुमावत ने परिवार शहित रक्तदान किया । रक्तविर बद्री बैरवा, जीवन सिंह , शिक्षक ईश्वर सिंह, श्याम कुमावत, सुरेश माली में दुर्लभ रक्त समूह का रक्तदान किया । हेमन्त गर्ग नरसिंह बावरी, अंकित शर्मा, नवीन शर्मा, कर्मेश व्यास विराट सोनी , रोबिन ,राधेश्याम जाट, हिमांशु सोनी सहित सभी रक्तदाताओ मे रक्तदान किया । फाउंडेशन द्वारा सभी रक्तविरो का आभार व्यक्त किया गया ।
Next Story