न्युवोको के चित्तौड़ सीमेंट प्लांट में रक्तदान शिविर आयोजित
चित्तौड़गढ़। न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड, भारत की पांचवीं सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी और पूर्वी भारत में अग्रणी सीमेंट कंपनी, के चित्तौड़ सीमेंट प्लांट, भवालिया ने श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ और पारस ब्लड बैंक, जोधपुर के सहयोग से प्लांट परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। न्युवोको ने इस पहल के माध्यम से बड़े पैमाने पर समाज के लिए ‘‘रक्तदान महादान‘‘ के एक नेक काम को बढ़ावा दिया। शिविर के दौरान लगभग 300 यूनिट रक्त के प्रारंभिक लक्ष्य के साथ कर्मचारियों और उनके परिवारों, साथ ही अनुबंधित श्रमिकों और न्युवोको के कुछ प्रमुख हितधारकों के भारी समर्थन एवं सहयोग से 346 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर का शुभारंभ चित्तौड़ सीमेंट प्लांट हेड जितेंद्र जैन ने प्रमुख संयंत्र प्रबंधन की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों से रक्तदान में भाग लेने का आग्रह किया। अतिथि दम्पत्तियों ने स्वेच्छा से रक्तदान करने की इच्छा जताते हुए शिविर को आरंभ करने की घोषणा की। शिविर के समापन समारोह में कहा कि रक्तदान एक जीवन रक्षक निर्णय है। सर्जरी, दुर्घटनाओं से बचने और जीवन को बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता होती है। न्युवोको हमेशा से समाज के लिए सार्थक काम करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है और चित्तौड़ सीमेंट प्लांट के हितधारकों की आज की भागीदारी इसे प्रदर्शित करती है। एक सफल सभा और एक उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए आयोजन टीम को शुभकामनाएं।