शहीद की स्मृति में रक्तदान शिविर लगाया 65यूनिट रक्त का संग्रह-

आसींद बरसनी :
शहीद सत्यनारायण शर्मा की पुण्य स्मृति में रविवार को मोड़ का निम्बाहेड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खण्ड कार्यवाह विनोद जोशी ने बताया कि करजालिया के शहीद सत्यनारायण शर्मा की 19वीं पुण्य तिथि पर मोड़ का निम्बाहेड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 65 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया । शिविर का शुभारंभ शहीद के चित्र के समक्ष खण्ड संघचालक रामगोपाल शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया । केशव ब्लड बैंक देवली की टीम ने रक्त संग्रह किया । इस अवसर पर संघ के जिला कार्यवाह कमल किशोर , महावीर गुर्जर , मदन मोहन शर्मा , विनोद जोशी , अभिषेक सर्वा , लक्ष्मण कुमावत,विष्णु शर्मा ,संजय सिखवाल , सत्यनारायण छापरवाल , मुरली सोनी , पवन मुंगड़ सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2005 में संघ के स्वयंसेवक सत्यनारायण शर्मा की कुछ समाजकंटकों ने चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी थी इसके बाद पूरे जिले में लंबे समय तक तनाव की स्थिति बनी रही तत्कालीन गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया स्वयं रोष जताने करजालिया आये थे। इनकी स्मृति में संघ द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर एवं अन्य कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है ।
19 साल से जल रही अखण्ड ज्योत दे रही प्रेरणा-शहीद की स्मृति में पिता रामगोपाल शर्मा द्वारा इस घटना के तीन माह बाद निज मंदिर में अखण्ड ज्योत शुरू की जो क्षेत्र के हजारों स्वयंसेवको को प्रेरणा दे रही है ।