नेता प्रतिपक्ष राठौड़ के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित

नेता प्रतिपक्ष राठौड़ के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित
X


चित्तौड़गढ़। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड के जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से मानव सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात संत दिग्विजय राम महाराज, विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, प्रधान देवेन्द्र कंवर, भैरूसिंह चौहान, राव नरेन्द्र सिंह, सरपंच रणजीत सिंह भाटी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर की गई। इस दौरान चित्तौडगढ विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान के लिये 150 संकल्प पत्र भरे गये। इस मानव सेवा सप्ताह के तहत पंचायत समिति परिसर में गर्मियों मे पक्षियों के लिये परिण्डे बांधे गये। इस दौरान कमलेश पुरोहित, रघु शर्मा, सागर सोनी, दिनेश शर्मा, सुरेश गाडरी, कर्नल रणधीर सिंह, मजिद मलिक कमाण्डो, युनुस खान, मिठुलाल जाट, सुशील शर्मा, भोलाराम प्रजापत, शिव शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।  
 

Next Story