रक्तदान एक पुनीत कार्य- आंजना
निम्बाहेड़ा। संत शिरोमणी श्री 1008 श्री अमरा भगत के 181 वॉ जन्मोत्वस के उपलक्ष्य में नगर के आदर्श कॉलोनी स्थित
जोड़ा बावजी स्थान पर रविवार को अखिल मेवाड़ा गायरी समाज द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शिरकत कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। साथ ही नगरपालिका द्वारा निर्मित जनसुविधा गृह का लोकार्पण भी किया। मंत्री आंजना के रक्तदान शिविर स्थल पहुचने पर आयोजक पदाधिकारियों ने आंजना को साफा बांधकर एवं माल्यार्पण कर श्री अमरा भगत की तस्वीर भेट कर स्वागत अभिनंदन किया। सहकारिता मंत्री आंजन ने भगवान जोड़ा बावजी के दर्शन कर क्षेत्र में अच्छी बरसात एवं खुशहाली की कामना की।
रक्तदान शिविर में राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शिरकत करते हुए रक्तादाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान उनका होसला अफजाई की। मंत्री आंजना ने कहा की रक्तदान सबसे बड़े पुण्य का कार्य और पीडि़त मानव की सेवा में इससे बड़ा पुण्य कोई नही है इसलिए रक्तदान करने हेतु बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। आपके रक्तदान करने से मानव जीवन के जरूरत पडऩे पर लोगो की जान बचाता है। आंजना ने इस रक्तदान शिविर के लिए श्री जोहड़ा बावजी सेवा समिति गायरी समाज, अखिल मेवाड़ा गायरी समाज के समस्त पदाधिकारियों को बधाई व धन्यवाद दिया और कहा की भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा एवं पुनीत कार्य हमे करते रहना चाहिए। उक्त रक्तदान शिविर में 138 युनिट रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं विधानसभा प्रभारी शंकरलाल गायरी,
पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह
आंजना पार्षद शमशु कमर मंसूरी, राधाकिशन गवारिया, ओम शर्मा, जावेद खान, मण्डल अध्यक्ष आजाद बापु, सरपंच
फलवा भोपराज टांक, वेणीराम जाट सहित अखिल मेवाड़ा गायरी समाज के समस्त पदाधिकारी एवं सम्माजजन बड़ी
संख्या में उपस्थित थे।