दतिया में खूनी संघर्ष, दतिया में खेत में गये मवेशी को लेकर बिछ गईं लाशें, गोलीबारी में 5 की मौत
MP के दतिया में खूनी संघर्ष में 5 लोगों की मौत हो गई है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेड़ा गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों में गोलीबारी हुई. बताया जा रहा है कि पाल और दांगी समाज के लोगों के बीच हुई गोलीबारी हुई. मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.अंधाधुंध गोलीबारी की घटना से ग्रामीण सहमे हुए हैं.
बताया जा रहा है कि खेत में मवेशी जाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद की शुरुआत हुई. घायल ज्ञान सिंह पाल ने बताया कि मवेशियों को भगाने को लेकर दांगी समाज से विवाद हुआ था. अचानक गोलीबारी होने लगी। ज्ञान को पैर में गोली लगी है. बड़ौनी एसडीओपी विनायक शुक्ला अस्पताल पहुंचे हैं. सूचना के बाद बड़ौनी एसडीओपी विनायक शुक्ला अस्पताल पहुंचे हैं। मामले की जांच की जा रही है.