12वें दिन भी जारी खूनी जंग, 4300 से अधिक की मौत

गाजा। इजरायल हमास युद्ध 12वें दिन भी जारी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि गाजा पर इजरायल की बमबारी से मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या मंगलवार को लगभग तीन हजार हो गई है। गाजा में सोमवर को हिंसा तब भड़की जब वाशिंगटन ने घोषणा की कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन गाजा पट्टी पर शासन करने वाले हमास पर युद्ध के लिए समर्थन दिखाने के लिए बुधवार को इजरायल का दौरा करेंगे।
अब तक कुल 4300 लोगों की मौत
बता दें कि हमास के बंदूकधारियों ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर गोलीबारी की, इस हिंसा में इजरायली समुदाय के 1300 लोगों की मौत हो गई, जबकि 600 से अधिक लोग घायल हो गए। यह इजरायल के 75 साल के इतिहास में सबसे घातक एक दिन था। हमास के इस हमले के बाद इजरायल ने हमास को खत्म करने के लिए कई रॉकेट दागे, जिसमें अब तक तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल हमास युद्ध में अब तक कुल 4300 लोगों की मौत हो चुकी है।
