30 बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में डूबी:मुजफ्फरपुर में 20 को बचाया, 12 अब भी लापता; स्कूल जा रहे थे सभी
X
By - Bhilwara Halchal |14 Sep 2023 6:28 AM GMT
मुजफ्फरपुर । बागमती नदी में आज बड़ा हादसा हुआ है। स्कूली बच्चों से भरी एक नाव नदी में डूब गई। हादसा गायघाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद ओपी में हुआ है। नाव में 30 से ज्यादा बच्चे सवार थे। अब तक 20 बच्चों को बाहर निकाल लिया गया। 12 बच्चे अब भी गायब हैं।
Next Story