मकान से दो मासूम बच्चों उनकी मां व लिव इन पार्टनर के शव मिले
उज्जैन. उज्जैन में गुरुवार को एक घर से चार शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना शहर के जानकी नगर की है जहां एक मकान से दो मासूम बच्चों उनकी मां व उसके लिव इन पार्टनर के शव मिले हैं। मां व बच्चों के मुंह से झाग निकल रहा था जबकि लिव इन पार्टनर की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। बताया जा रहा है कि ये परिवार कुछ महीनों पहले ही जानकी नगर में किराए के मकान में रहने के लिए आया था। पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद से घटनास्थल की बारीकी से जांच करने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मृतकों के नाम मनोज राठौर, ममता व उसका 12 साल का बेटा लकी व बेटी नक्शा हैं। मनोज व ममता ने शादी नहीं की थी और दोनों लिव इन में बीते 5 साल से रह रहे थे। बच्चे ममता के पहले पति थे जिसे ममता ने छोड़ दिया था। मनोज व ममता मंदिर के पास फूल सामग्री की दुकान लगाता था। गुरुवार की सुबह जब मनोज की कुछ पहचान वाले उसके घर पहुंचे तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद जितेन्द्र सोलंकी नाम के युवक ने धक्का देकर घर का दरवाजा खोला तो चारों के शव देख उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। जिसके बाद तुरंत मकान मालिक व पुलिस को सूचना दी गई।
आशंका- हत्या कर की आत्महत्या
आशंका जताई जा रही है कि मनोज ने पहले ममता व दोनों बच्चों को जहर दिया और फिर रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घर से चार शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मामले की जांच शुरु कर दी है। मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट न मिलने की जानकारी सामने आई है।