शाहपुरा के पिवनिया तालाब में मिली व्यक्ति की लाश, फैली सनसनी

शाहपुरा के पिवनिया तालाब में मिली व्यक्ति की लाश, फैली सनसनी
X

भीलवाड़ा हलचल। शाहपुरा कस्बे के पिवनिया तालाब में बुधवार को एक व्यक्ति की दो से तीन दिन पुरानी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। अथक प्रयास के बाद पुलिस ने शव की पहचान कर ली।
शाहपुरा थाना प्रभारी हरीराम वर्मा ने हलचल को बताया कि शाहपुरा के पिवनिया तालाब में बुधवार को ग्रामीण नहाने के लिए गये थे। इन लोगों ने तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नाव की सहायता से तालाब से निकलवाया। 40 से 45 वर्षीय इस अज्ञात व्यक्ति की यह लाश दो से तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक के दायें हाथ पर ग्यारसी लाल की औरत शांति गुदा हुआ है। पुलिस का कहना है कि मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई, लेकिन इस मृतक के शाहपुरा का होने की आशंका जताई जा रही है। उधर, सूचना पर डीएसपी प्रियंका कुमामत ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। शव को पहचान के लिए शाहपुरा अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया। अथक प्रयास के बाद शव की पहचान कस्बे के कलिंजरी गेट निवासी ग्यारसीलाल पुत्र श्रीकिशन भील के रूप में कर ली गई। थाना प्रभारी का कहना है कि इसके परिजन पारोली क्षेत्र में रह रहे हैं, जबकि ग्यारसीलाल अकेला ही शाहपुरा में रहता था। वह नशा भी करता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

Next Story