पीएम मोदी की मां के निधन पर पूरा बॉलीवुड गमगीन, कंगना से लेकर इन सेलेब्स ने जताया शोक

पीएम मोदी की मां के निधन पर पूरा बॉलीवुड गमगीन, कंगना से लेकर इन सेलेब्स ने जताया शोक
X

आज सुबह-सुबह एक बुरी खबर सामने आ रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज सुबह यानी 30 दिसंबर को निधन हो गया है। मंगलवार को हीरा बा को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पीएम मोदी की मां ने शुक्रवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। आपको बते दें, 100 साल की उम्र में हीराबेन मोदी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ऐसे में देश के बड़े-बड़े राजनेताओं से लेकर हिंदी सिनेमा की मशहूर हस्तियों तक सभी पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक जता रहे हैं। इन सेलेब्स में कंगना रणौत, अक्षय कुमार, विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर जैसे कई सितारों का नाम शामिल हैं।

 

पीएम मोदी और कंगना रणौत

कंगना रणौत
कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर सुबह-सुबह पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। इस दौरान कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पीएम मोदी और उनकी मां हीरा बा की तस्वीर लगाई है। तस्वीर साझा करते हुए कंगना ने लिखा कि, 'भगवान इस कठिन समय में प्रधानमंत्री जी को धैर्य और शांति दें, ओम शांति।'

Next Story