सीएम योगी के आवास के बाहर बम मिलने की सूचना

X
By - Bhilwara Halchal |17 Feb 2023 12:11 PM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर शुक्रवार को बम की खबर से अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस महकमे के आलाधिकारियों ने जांच की तो खबर फर्जी मिली। मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा और मुख्यमंत्री आवास के आसपास के जगहों पर छानबीन की गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को फर्जी बम की सूचना दी गई थी।
आलाधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मौके पर पहुंचे एलआईयू टीम और गौतमपल्ली इंस्पेक्टर ने इलाके को सुरक्षित कर लिया गया है। सूचना देने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है फिलहाल उसका मोबाइल नंबर बंद है।
Next Story