जुलुस के साथ अस्थि विसर्जन रथ हरिद्धार के लिये रवाना

जुलुस के साथ अस्थि विसर्जन रथ हरिद्धार के लिये रवाना
X


चित्तौड़गढ़। गाजे बाजे के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ लावारिस एवं असहाय लोगों के किये गये अंतिम संस्कार के बाद एकत्रित की गई अस्थियों का रथ गुरूवार को कलेक्ट्री चौराहा से हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। हरिद्वार पहुचने पर शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल वेद विधि विधान से अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करेंगे। मोक्षरथ के कलेक्ट्री पहुँचने पर कोतवाल विक्रम सिंह,, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, समाज सेवियों की उपस्थिति में केसरिया झण्डा दिखा कर मोक्षरथ की रवानगी हुई। हरिद्वार के लिए वेद के साथ शम्भूलाल गायरी, श्रीलाल माली, दिव्यांशु वेद, प्रकाश नाथ आदि भी रवाना हुअए। शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल वेद ने बताया कि मोक्षरथ हरिद्वार पहुँचेगा जहाँ सभी अस्थियों को गंगा के घाट पर विधिवत पूजा अर्चना एवं मंत्रोच्चार कर विसर्जन किया जाएगा व मोक्षस्थ आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जायेगी। हरिद्वार में ही अस्थियों के विसर्जन के दौरान गरीब लोगों को निःशुल्क भोजन भी कराया जायेगा।

Next Story