दोनों देश अब इनके कर्जदार हैं , ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने उत्तरकाशी सुरंग हादसे के हीरो को सराहा
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई संसद को संबोधित करते हुए भारत के उत्तरकाशी सुरंग हादसे के हीरो ऑर्नोल्ड डिक्स को सराहा। बता दें कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने में ऑस्ट्रेलिया के सुरंग खुदाई के विशेषज्ञ प्रोफेसर आर्नोल्ड डिक्स की तारीफ की और कहा कि दोनों देश उनके कर्जदार हो गए हैं।
क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई पीएम
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि 'मैं एक महान ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर आर्नोल्ड डिक्स की तारीफ के लिए खड़ा हुआ हूं, उन्होंने जो किया है, उससे भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों में मजबूती आई है। आज उनके (आर्नोल्ड डिक्स) और भारतीय अथॉरिटीज की कड़ी मेहनत से 41 लोगों को जीवित बता लिया गया। यह एक अद्भुत कहानी है। दो हफ्ते से ज्यादा समय तक 41 मजदूर उत्तरी भारत में एक पहाड़ी सुरंग के ढहने से उसमें फंस गए थे और पूरी दुनिया की उस पर नजर थी।'
भारत और ऑस्ट्रेलिया, ड्रिक्स के कर्जदार
एंथनी अल्बानीज ने कहा कि 'यह रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद जटिल था और एक गलती भी मजदूरों की जान पर भारी पड़ सकती थी लेकिन काफी खतरे के बावजूद प्रोफेसर डिक्स और उनकी टीम ने लोगों को बचाने की कोशिश जारी रखी और आखिरकार 41 जिंदगियां बचा ली गईं। हमारे भारतीय दोस्त और पीएम मोदी भी इससे बेहद खुश हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि एक ऑस्ट्रेलियाई की वजह से भारत को यह खुशी मिली। अल्बानीज ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देश अर्नोल्ड डिक्स के कर्जदार हैं।'
बता दें कि बीते दिनों उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया। प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स ने भी उत्तरकाशी टनल ऑपरेशन को अपने करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन बताया था। साथ ही केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सेना और अन्य एजेंसियों के बीच के तालमेल की तारीफ भी की थी।