जयपुर, राजस्थान के आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने कहा है कि आगजनी की घटनाओं के दौरान तुरन्त राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने 200 अग्निशमन वाहन खरीदने की घोषणा की थी औरइनमें 126 वाहन खरीद लिये गये हैं और शेष 74 वाहन भी जल्द खरीद लिये जायेंगे।
श्री मेघवाल मंगलवार को राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस सम्बन्ध मे पूछे गए पूरक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि गत 10 अक्टूबर के बाद हो रही आगजनी की घटनाओं में पीड़ितों को राज्य आपदा मोचन निधि से केन्द्र सरकार के नियमों के अनुसार बढ़ी हुई राशि दी जा रही है।