राजस्थान से खरीदा था मोबाइल और सिम, इंस्पेक्टर कर रहे थे चेकिंग; बाइक रोकते ही भागने लगे युवक, फिर…

राजस्थान से खरीदा था मोबाइल और सिम, इंस्पेक्टर कर रहे थे चेकिंग; बाइक रोकते ही भागने लगे युवक, फिर…
X

गोवर्धन। ऑनलाइन ठगी करने के लिए राजस्थान से फर्जी सिम, मोबाइल, मिनी एटीएम व एटीएम कार्ड खरीदकर लौट रहे बाइक सवार दो साइबर ठग को गोवर्धन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, एक मौके से फरार हो गया। 

ये ठग लोगों का पहचान वाला बनकर फंसाते थे और मजबूरी बताकर अवैध रूप से पैसा क्यूआर कोड व यूपीआई आईडी के माध्यम से फर्जी खातों में डलवाते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 20 मोबाइल, पांच फर्जी आधार कार्ड, एक मिनी एटीएम मशीन, पांच एटीएम कार्ड, दो सिम कार्ड, 3750 रुपये और एक बाइक बरामद की है।

यह है पूरा मामला

गोवर्धन थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि मुड़सेरस से राजस्थान जाने वाले रास्ते पर बने पुलिस बूथ पर सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। राजस्थान की ओर से आई बाइक पर सवार तीन युवकों को रोका गया तो आरोपी भागने लगे। तेज रफ्तार बाइक थोड़ा आगे स्लिप हुई। 

पुलिस ने आरोपी फारुक, सन्ना निवासी बड़ी मस्जिद के पास ग्राम देवसेरस थाना गोवर्धन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी खेतों के रास्ते भाग निकला। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके भागे टटलू के बारे में जानकारी कर रही है

Next Story