भीलवाड़ा में ब्राह्मण समाज की संस्थाए एक मंच पर

भीलवाड़ा में ब्राह्मण समाज की संस्थाए एक मंच पर
X

 भीलवाड़ा BHN. परशुराम सेवा संस्थान की मीटिंग  एक रिसोर्ट सांगानेर रोड पर आयोजित हुई। कार्यक्रम के अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा ने रजिस्टर्ड संस्थाओं के इस संस्थान को समर्थन देकर आजीवन सदस्यता प्राप्त करने पर प्रसन्ता व्यक्त की। संस्थान के महामंत्री कमलेश शर्मा ने कहा की ब्राह्मण समाज के लिए छात्रावास हेतु जमीन आवंटन करवाना एवं सभी घटकों के साथ मिलकर परशुराम जन्मोत्सव समिति का गठन करके परशुराम जयंती मनाएंगे, जो संस्थाए अभी तक सदस्य नहीं बनी है हम सभी मिलकर उन्हें भी संस्थान से जुड़ने का आग्रह करेंगे। छन्यात ब्राह्मण समाज सम्पति ट्रस्ट के महामंत्री राजेंद्र सारस्वत ने विचार व्यक्त करते हुए कहा की इस प्रकार की संस्था की ब्राह्मण समाज को सख्त आवश्यकता थी इससे समाज में पारदर्शिता के साथ एकजुटता बढ़ेगी। इस मौके पर तुलसी राम शर्मा, राधेश्याम उपाध्याय, ब्रज राज कृष्ण उपाध्याय, चंद्र शेखर शर्मा, ललित शंकर भट्ट ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए ऐसे ऐतिहासिक  कदम बताया कार्यक्रम का संचालन एडवोकट विकास व्यास ने किया। परशुराम सेवा संस्थान से जुड़ने वाली संस्थाओं में श्री खण्डेलवाल विप्र सेवा संस्थान, श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज सेवा समिति, श्री खाण्डल विप्र मित्र मंडल एवम सेवा संस्थान, अखिल भारतीय पाराशर सेवा संस्थान, श्री बड़ा पालीवाल समाज प्रगति संस्थान, सिखवाल एकता मंच संस्थान, भारतीय सिखवाल युवा संस्थान, पारीक जागृति सेवा संस्थान, सकल ब्राह्मण सेवा संस्थान, अखिल भारतीय सिखवाल ब्राह्मण महासभा, वात्सल्य श्रृंग सेवा संस्थान, ब्रह्म जागृति मंच संस्थान, श्रृंग ऋषि शिक्षा प्रसार एवं समाज सुधार समिति, सिखवाल युवा प्रकोष्ठ, ऋष्य श्रृंग संस्थान, श्री सिखवाल सेवा संस्थान, दाधीच समाज व्यास, अखिल भारतवर्षीय श्री खाण्डल विप्र महासभा, मैथिल सेवा संस्थान, सहस्त्र औदिच्य समाज, राजस्थान ब्राह्मण महासभा, आदिगौड़ ब्राह्मण सभा न्यास, श्री खाण्डल विप्र विकास ट्रस्ट, मिथिला सेवा समिति, आमेटा समाज सेवा समिति, भीलवाड़ा जिला पारीक परिषद, सारस्वत समाज, महृषि दधीचि युवा समिति, दधिमती सेवा समिति, शकद्वीपीय मग ब्राह्मण सेवा संस्थान, सनाढ्य समाज सेवा समिति, जिला दाधीच मण्डल, अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गोढ़ ब्राह्मण महासभा, छन्यात समाज संपति ट्रस्ट, सर्व ब्राह्मण महासभा, परशुराम सेना, महर्षि गौतम ब्रह्मं सेवा समिति, मां शान्ता श्रृंगी सेवा संस्थान। यह सभी ब्राह्मण समाज की संस्थाएं परशुराम सेवा संस्थान से अब तक जुड़ चुकी है।

Next Story