2000 किलो चावल से दिया जाएगा ब्राह्मण महापंचायत में आने का न्योता
जयपुर में 19 मार्च को होने वाली विप्र सेना की ब्राह्मण महापंचायत के लिए तैयारियां चरम पर हैं। प्रदेशभर में सामाजिक समागमों, बैठकों और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से समाजबंधुओं को ब्राह्मण महापंचयत में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है। जैसे-जैसे महापंचायत का समय नजदीक आ रहा है, आयोजनों की गति भी तेज हो रही है। ब्राह्मण महापंचयत में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बुलाने के लिए करीब 2 हजार किलो पीले चांवलों से गणेश निमंत्रण दिया जाएगा। प्रदेशभर में फैले विप्र सेना के कार्यकर्ता अधिक से अधिक घरों में जाकर उन्हें पीले चांवल देकर महापंचायत में आने का निमंत्रण देंगे।
ब्राह्मण महापंचायत के प्रमुख भामाशाह पं. देवीशंकर शर्मा और विप्र सेना के जयपुर जिलाध्यक्ष राजकुमार बागड़ा ने बताया कि समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति बढ़-चढ़कर महापंचायत को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हैं। प्रदेशभर से करीब 2 हजार बसों की व्यवस्था की गई है, जिनके आध्यम से सभी जिला मुख्यालयों से समाज के प्रतिनिधि इस भव्य समागम का हिस्सा बनेंगे।राजस्थान के अतिरिक्त हरियाणा, गुजरात, झारखंड से भी बड़ी संख्या में लोग ब्राह्मण महापंचायत में शिरकत करेंगे। हजारों की संख्या में जयपुर आने वाले इन समाज बंधुओं के वाहनों, निवास और भोजन की व्यवस्था भामाशाहों के माध्यम से की जा रही है। पूरे देशभर से भामाशाह स्वप्रेरणा से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आगे आ रहे हैं।