सफाई कर्मचारियों की समस्याओं पर किया मंथन
चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस जिला शाखा द्वारा स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन नगर परिषद हॉल में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अरुण कंडारा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सभा में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं पर गहन मंथन कर संगठन को मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श हुआ। सभा मे उपस्थित सभी कर्मचारियों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को माला एवं साफा पहनाकर स्वागत-अभिनंदन किया। नवनियुक्त अध्यक्ष कंडारा के नेतृत्व में सभापति आयुक्त को दस सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपकर शीघ्र समाधान का आग्रह किया। कंडारा ने कहा कि वे सफाई कर्मचारियों की मांगों को प्रभावी ढंग से उठाकर समस्याओं का निराकरण का प्रयास किया जाएगा। साथ ही शीघ्र ही कार्यकारिणी का गठन कर जिले की सभी नगरपालिकाओं में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं एवं मांगो का संकलन कर उनका समाधान करवाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर बाबूलाल, मदन खोकर, श्याम मल्होत्रा, आरडी चनाल, शिवचरण घावरी, राजेश मल्होत्रा, शिवप्रकाश गावरी, अनिकेश सोनवाल, नितेश लोठ, मुकेश लोठ, कैलाश सोनवाल, गणेश डागर, रामदीन कंडारा अतिथि के रूप में मौजूद थे। बाबूलाल, प्रभु लाल कंडारा, रामचंद्र, भंवर सिंगोलिया, राधाकिशन टांक, देवनारायण लोठ, राजीव कंडारा, अखिलेश देशबंधु, विजय चनाल, मनीष चंदेला, अजय राज गारू, राजेन्द्र देशबन्धु, लक्ष्मण लोठ, निर्मल गोयर, दुर्गेश सांवरिया, मन्नू बोर्डीया, अर्जुन घावरी, राहुल गौरव, आनंद गावरी, शंकर लोठ, हैप्पी सिंह कंडारा सहित अन्य मौजूद थे।