बाजार में तेजी पर ब्रेक! मुनाफावसूली के चलते भारी गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार

बाजार में तेजी पर ब्रेक! मुनाफावसूली के चलते भारी गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार
X

सेंसेक्स 636 अंकों की गिरावट के साथ 60,657 अंकों तो एनएसई का निफ्टी 190 अंकों की गिरावट के साथ 18,042 अंकों पर बंद हुआ है.   

के पहले दो दिनों तक लगातार तेजी के साथ बंद होने के बाद बुधवार के दिन भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स फिर से 61,000 अंकों के नीचे जा फिसला है. आज का कारोबार खत्म पर बीएसई सेंसेक्स 636 अंकों की गिरावट के साथ 60,657 अंकों तो एनएसई का निफ्टी 190 अंकों की गिरावट के साथ 18,042 अंकों पर बंद हुआ है.   

 

इंडेक्‍स का नामबंद होने का स्‍तरउच्‍च स्‍तरनिम्‍न स्‍तरप्रतिशत बदलाव
BSE Sensex60,637.3061,327.2160,593.56-1.07%
BSE SmallCap28,975.8929,304.0928,914.76-0.84%
India VIX15.2015.6814.330.0565
NIFTY Midcap 10031,503.1031,947.5031,399.95-1.12%
NIFTY Smallcap 1009,731.909,854.709,687.75-0.95%
NIfty smallcap 504,356.904,417.354,338.15-1.03%
Nifty 10018,173.4518,385.9018,153.05-1.10%
Nifty 2009,515.359,629.409,504.40-1.11%
Nifty 5018,042.9518,243.0018,020.60-1.04%

निवेशकों को 3 लाख करोड़ का नुकसान 

2023 में पहली बार शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ तो निवेशकों को भारी नुकसान भी आज के ट्रेडिंग सत्र में हुआ है. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 281.61 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो मंगलवार को 284.65 लाख करोड़ रुपये पर रहा था. यानि निवेशकों को 3.04 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

Next Story