घर-घर जाकर बांटा काढ़ा

घर-घर जाकर बांटा काढ़ा

खजूरी (लक्ष्मण मेघवंशी)। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीपलूंद पंचायत में घर-घर जाकर काढ़ा वितरित किया गया। सरपंच वेदप्रकाश खटीक के घर पर काढ़ा तैयार किया गया।
काढ़ा तैयार होने के बाद टोलियां बनाई गई जिसमें वार्डपंच कंवरी लाल मीणा, बन्नालाल मीणा, ईश्वर मीणा, रामलाल गुर्जर, वार्ड 2 व 3 में रमेश खारोल, हंसराज खटीक, ब्रह्मप्रकाश पुरी, वार्ड 12 में राहुल तिवाड़ी, वार्ड 11 व 8 में राकेश तेली, प्रहलाद तेली, वार्ड 10 में प्रमोद पारीक व राकेश मंत्री, वार्ड 13 में पीयूष खटीक व जैकी खटीक, वार्ड 1 में सोकरण तेली, राजेश खटीक, रतन तेली, दुर्गालाल खटीक व वार्ड 9 में सरपंच वेदप्रकाश खटीक और बबलू तेली ने घर-घर काढ़ा वितरित किया।

रायपुर (किशन खटीक)। नांदशा जागीर ग्राम पंचायत के रगतिया भैरूजी मंदिर में सरपंच उदिता बलाई एवं आयुर्वेद नर्स संगीता मीणा के नेतृत्व में आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार कर प्रत्येक मोहल्ले में व नरेगा श्रमिकों को काढ़ा पिलाया गया।

Read MoreRead Less
Next Story