पहलवानों के साथ विवाद पर आज नहीं बोलेंगे बृजभूषण शरण सिंह, पीसी हुई रद्द
नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पहलवानों के साथ चल रहे पूरे विवाद पर आज मीडिया के सामने कुछ नहीं बोलेंगे। सिंह की शुक्रवार को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द हो गई है। इस बात की जानकारी बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक सिंह ने दी। प्रतीक ने कहा कि 22 जनवरी को कुश्ती महासंघ बैठक होनी है। एजीएम की बैठक के बाद ही कोई बयान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ की तरफ से पूरे मामले पर खेल मंत्रालय को जवाब भेजा जा चुका है। वहीं, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की पहलवानों के साथ बैठक जारी है।
एक दिन पहले बेनतीजा रही थी बातचीत
प्रदर्शन कर रहे टॉप भारतीय पहलवानों की केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ गुरुवार रात हुई बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला था। पहलवानों ने सरकार के भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को तुरंत प्रभाव से भंग करने की अपनी मांग से पीछे हटने से इनकार कर दिया था। WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध के दूसरे दिन गुरुवार को रात करीब 10 बजे मैराथन बैठक शुरू हुई थी। पहलवान रात एक बजकर 45 मिनट पर ठाकुर के घर से निकले था। हालांकि उन लोगों ने बाहर इंतजार कर रहे पत्रकारों से कोई बातचीत नहीं की। ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, रवि दहिया, साक्षी मलिक और विश्व चैम्पियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट बैठक का हिस्सा थे।
बीजेपी नेता बबीता फोगाट भी बैठक में शामिल
पहलवानों के करीबी सूत्र ने बताया था कि सरकार अन्य मुद्दों को बाद में सुलझा सकती है। उससे पहलवानों को कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उसे पहले डब्ल्यूएफआई को भंग करने की मांग है। इससे पहले बजरंग पूनिया , विनेश फोगाट, अंशु मलिक, साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत समेत पहलवानों की एक टीम ने सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की थी। इसके अलावा खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी और भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के महानिदेशक संदीप प्रधान के साथ अपने मसलों पर चर्चा हुई थी। गतिरोध खत्म करने के लिए पूर्व पहलवान और भारतीय जनता पार्टी नेता बबीता फोगाट भी बैठक का हिस्सा थीं।