इस दिवाली घर लाएं खुशियां, मारुति की ये 5 शानदार कारें
ऑटो डेस्क। देश की दिग्गज कंपनी में से एक मारुति की गाड़ियां लोगों के काफी पसंद आ रही हैं। वहीं कीमत के मामले में भी मारुति की गाड़ी काफी किफायती होती है। अगर आपका बजट 10 लाख रुपये से कम का है तो मारुति की कुछ ऐसी गाड़ियां हैं जो लोगों के दिलो पर कई सालों से राज करते आ रही हैं।
मारुति ऑल्टो K10
मारुति ने हाल के दिनों में इस कार को लॉन्च किया है। ये इस कार का थर्ड जेनरेशन मॉडल है। देश की सबसे सस्ती कार में से एक है। इसकी शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये है। जो इसके टॉप स्पेक वेरिएंट के लिए 5.84 लाख रुपये तक जाती है।
मारुति स्विफ्ट
ये कार काफी शानदार और स्पोर्टी लुक के साथ आती है। इसके कारण ही इसका ब्रिकी काफी अधिक होती है। ये कार कुल 10 वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 5.91 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि इसका टॉप स्पेक वेरिएंट 8.71 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
मारुति बलेनो
ये एक प्रीमियम कार में से एक है। इसी साल कंपनी ने इसके अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है। इसके साथ ही ये कुल 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 6.49 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप स्पेक वेरिएंट की कीमत 9.71 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
मारुति सिलेरियो
भारतीय बाजार में इस हैचबैक कार को अधिक पसंद किया जाता है। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में उपलब्ध है। वहीं ये कार सीएनजी पर 35.60 किलोमीटर/किलोग्राम तक का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये है।
वैगन आर
देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है। ये कार कुल 11 वेरिएंट में आती है। इसकी शुरुआती कीमत 5.44 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप स्पेक वेरिएंट की कीमत 7.08 लाख रुपये है।