महिला के गले से सोने की चैन तोड़ी:बर्तन धोने का पाउडर बेचने के बहाने आए, पाउडर फेंककर की वारदात
निंबाहेड़ा । निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में आंखों में मिर्च पाउडर डालकर एक महिला से सोने की चेन लूटने का मामला सामने आया है। महिला घर पर काम कर रही थी। इसी दौरान दो युवक बाइक पर आए और वारदात को अंजाम देकर भाग गए।
आदर्श कॉलोनी निवासी पीड़ित महिला सीतारा शेख (53) पत्नी इकबाल शेख ने मामला दर्ज कर बताया कि करीब 10-11 बजे मैं, मेरी बहन और भांजी घर पर थे। तभी दो युवक आए जिनकी उम्र लगभग 30 से 35 साल होगी। उनके पास काले रंग के दो साइड बैग थे। जिन्होंने आकर कहा कि ये पाउडर आप ले लिजिए। बर्तन साफ करने के काम आता है। हमने मना कर दिया और फिर वह घर के अंदर जाने लगे तो हमने मना कर दिया। तभी उन्होंने पाउडर उड़ाते हुए पीड़ित गले से चैन गायब कर दिए। आसपास में हमने बहुत तलाश की। मगर वह लड़के नहीं मिले। ASI देवेंद्र सिंह पवार ने कहा कि आसपास के सीसीटीवी खंगाल रहे है।