boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

सांगानेरी गेट पर टूटी चंबल की पाइप लाइन, 24 घंटे से बहकर बर्बाद हो रहा है पानी, जलदाय विभाग मौन

सांगानेरी गेट पर टूटी चंबल की पाइप लाइन, 24 घंटे से बहकर बर्बाद हो रहा है पानी, जलदाय विभाग मौन

  भीलवाड़ा हलचल। शहर के सांगानेरी गेट टेंपो स्टैंड छतरियों के निकट चम्बल परियोजना की पाइप लाइन टूटने से लगातार लाखों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है। क्षेत्रीय लोगों की माने तो उन्होंने पानी की इस बर्बादी की जानकारी विभाग के कर्मचारियों को भी है, लेकिन किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया। 
क्षेत्रीय लोगों ने हलचल को बताया कि सांगानेरी गेट टेंपो स्टैंड के पास जलदाय विभाग की पाइप लाइन टूटी हुई है। इस टूटी लाइन से 24 घंटे से पानी बह रहा है, लेकिन जलदाय विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों का कहना है कि मंगलवार को इस टूटी लाइन की रिपेयरिंग करने जलदाय विभाग के कर्मचारी आये थे, लेकिन काम बीच में ही छोड़कर चले गये। इसके चलते आज दूसरे दिन भी दिनभर और रात तक पानी बहता रहा। वहीं तीन दिन से क्षेत्र में पेयजल सप्लाई भी नहीं हो रही है। लोगों का कहना है कि इसके पास ही नाला भी टूटा हुआ है कभी भी दुर्घटना हो सकती है । साथ ही रोड़ लाइट भी बंद है, जिससे अंधेरे के कारण सड़क पर बने ये गड्ढे दिखाई नहीं पड़ते, ऐसे में दुर्घटना का अंदेशा भी बना हुआ है।