चंद्रशेखर आजाद नगर में सूने मकान के टूटे ताले ,नगदी व जेवर चोरी

चंद्रशेखर आजाद नगर में सूने मकान के टूटे ताले ,नगदी व जेवर चोरी
X

 

भीलवाड़ा(हलचल)।
शहर में चोरी की वारदात बढ़ने लगी  है गत दिनों प्रताप नगर थाना क्षेत्र में कई जगहों पर सूने मकानों के ताले तोड़े दिए किंतु चोरों का सुराग अभी तक भी नहीं लग पाया ऐसे ही आज लगातार दूसरे दिन थाना क्षेत्र स्थित चंद्र शेखर आजाद नगर में चोरों ने धावा बोल दिया जहां सुने पड़े मकान के ताले तोड़कर  3 तोला सोना और 300 ग्राम चांदी के जेवर ले गए साथ ही घर ने 2500 नगद रुपए भी चुरा ले गए । 
बता दे की चंद्र शेखर आजाद नगर मकान नंबर 2 ए 16 में रहने वाली मंजू मोदी पति गोविंद मोदी ने बताया की वह अपनी बेटी के साथ किसी काम से पिछले सप्ताह से बैंगलोर गई हुई है मोदी ने बताया की चोरी की सूचना उसके पड़ोसियों ने फोन पर दी ।

पड़ोसियों की सूचना पर प्रतापनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

Next Story