स्कूल के टूटे ताले, दो गैस सिलेंडर ले गये चोर

स्कूल के टूटे ताले, दो गैस सिलेंडर ले गये चोर
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गोगास स्कूल के ताले तोड़कर चोर गैस सिलेंडर चुरा ले गये। इसे लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया है। 
कोटड़ी पुलिस के अनुसार, जहाजपुर रोड़ कोटड़ी निवासी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोगास की प्रधानाचार्य अंजना स्वर्णकार ने कोटड़ी थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया गया है कि प्राथमिक विद्यालय गोगास में रात्रि के समय चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर प्रवेश किया। चोर कमरे में रखे दो गैस सिलेंडर चुरा ले गये। प्रधानाचार्य को स्कूल पहुंचने पर वारदात का पता चला। पोषाहार के कमरे का भी ताला टूटा हुआ था। पुलिस ने प्रधानाचार्य स्वर्णकार की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। 

 

Next Story