बैलगाडिय़ों से भात भरने गाजे बाजे के साथ पहुंचे भाई

बैलगाडिय़ों से भात भरने गाजे बाजे के साथ पहुंचे भाई
X

भीलवाड़ा (सम्पत माली) आधुनिक साधनों को छोड़कर अब लोग फिर से शादी ब्याह में पुरानी परम्परा अपनाने लगे है। एक दिन पहले जहां बारात बैलगाडिय़ों में गई तो आज बैलगाडिय़ों में भाई बहन के लिए मायरा लेकर निकला है। ढोल नगाड़ों के साथ बैलगाडिय़ों में सज धजे लोगों को देखने गली मौहल्ले वाले निकल पड़े।
संजय कॉलोनी में रहने वाले गोपाल पारेता के पुत्र पवन और कमलेश अपनी बहन जमना के घर शादी समारोह में मायरा (भात) बैलगाडिय़ों में लेकर निकले। बैलगाडिय़ों के साथ गाजे बाजे भी थे। बैलगाडिय़ों का काफिला कृष्णा हॉस्पीटल होते हुए नेहरू रोड स्थित मालियों के नोहरे में पहुंचा। रास्ते में जगह-जगह लोग बैलगाडिय़ों में जा रहे लोगों को देखने के लिए निकले और इस बात की चर्चा रही कि आधुनिक साधनों की जगह बैलगाडिय़ों का आनंद ही कुछ और ही है। रास्ते में कुछ जगह मित्रों और रिश्तेदारों ने इनका स्वागत भी किया और जलपान भी करवाया।

Next Story