भाजपा को वोट देने पर देवर ने भाभी को पीटा, सीएम ने दिए जांच के आदेश
भोपाल. सीहोर की एक मुस्लिम महिला से उसके देवर ने मारपीट की. आरोपी ने भाभी को इसलिए पीटा क्योंकि उसने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट दिया था. इस घटना के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में महिला और उसकी बेटियों से मुलाकात की. उन्होंने प्रशासन को इस मामले की जांच के आदेश दिए. सीएम शिवराज ने महिला से मुलाकात के फोटो सोशल मीडिया X पर भी शेयर किए. उन्होंने लिखा, ‘मजबूत लोकतंत्र के लिए भाजपा को अपना मत देने पर मेरी एक बहन को उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित करने का मामला मेरे संज्ञान में आया है. मैंने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित कर उचित कार्रवाई करने को कहा है. इसके साथ ही पीड़ित बहन को पूरी सुरक्षा व आर्थिक मदद भी दी जाएगी. मेरी बहन, तुम किसी बात की चिंता मत करना, तुम्हारा भाई सदैव तुम्हारे साथ है.’
गौरतलब है कि महिला बीजेपी सरकार की लाडली बहना योजना की लाभार्थी है. इसी वजह से उसने पार्टी को वोट दिया था. घटना के बाद महिला पुलिस थाने शिकायत करने गई लेकिन, वहां किसी भी पुलिसकर्मी ने उसकी बात नहीं सुनी. इसके बाद महिला पिता के साथ कलेक्ट्रेट गई. कलेक्ट्रेट की सख्ती के बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके देवर के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया. यह वाकया अहमदपुर थाना अंतर्गत ग्राम बरखेड़ा हसन का है.
पुलिस को सुनाई ये आपबीती
इस गांव की 30 वर्षीय समीना अपने पति बबलू के साथ यहां रहती है. सीएम शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहन योजना का समीना को भी लाभ मिला. वह इसी रकम से अपने परिवार की गुजर-बसर कर रही है. समीना ने बताया कि इसी वजह से उसने विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में वोट किया. चुनाव का परिणाम आने के बाद जब बीजेपी जीती तो वह खुशी से फूली नहीं समाई. उसने अपनी खुशी जाहिर करते हुए परिवार को बताया कि उसने भी सीएम शिवराज सिंह चौहान को वोट दिया. उसके मुंह से इतना ही सुना था कि महिला का देवर तिलमिला गया. उसने आव देखा न ताव अपनी भाभी के साथ मारपीट शुरू कर दी.