जीजा ने साले की हत्या की, शराब पार्टी में झगड़ा होने पर गला दबाया

जीजा ने साले की हत्या की, शराब पार्टी में झगड़ा होने पर गला दबाया
X

जयपुर   एक जीजा ने अपने साले की हत्या कर दी। प्रॉपर्टी विवाद में जीजा ने शराब पार्टी के दौरान हत्या की और शव कार में छोड़कर फरार हो गया।

  रामनगरिया थाना पुलिस को शुक्रवार शाम कार में एक युवक की लाश मिली। शनिवार दोपहर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या करना सामने आया। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के जीजा को गिरफ्तार किया। 

 


डीसीपी ईस्ट डॉ. राजीव पचार ने बताया कि आरोपी दिनेश मीणा (44) निवासी बीलवा शिवदासपुरा को गिरफ्तार किया गया है। जीजा-साला प्रॉपर्टी का कारोबार करते थे। जीजा ने साले से कारोबार के लिए एक लाख रुपए मांगे थे। शुक्रवार दोपहर को दोनों ने महल रोड पर कार में शराब पार्टी की। शराब पार्टी के दौरान साले-जीजा में रुपयों की बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद गुस्से में जीजा ने साले का गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी हत्या के बाद कार में लाश छोड़कर मौके से फरार हो गया। 
 

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। जिसकी रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने का पता चला। पुलिस जांच में सामने आया कि जीजा और साले ने शराब पार्टी की थी। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी जीजा ने बताया कि उसने गुस्से में साले राजू का गला दबाकर हत्या कर दी और घर चला गया।

Next Story