पत्नी से अफेयर के शक में भाई की हत्या

पत्नी से अफेयर के शक में  भाई की हत्या
X

महाराष्ट्र के लातूर जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि लातूर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ संबंध होने के संदेह में अपने चचेरे भाई की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी।

यह घटना औसा तहसील के शिंदलवाड़ी गांव में रविवार रात को हुई। आरोपी बालाजी सुभाष राठौड़ ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कथित तौर पर 28 वर्षीय चचेरे भाई प्रदीप पापा राठौड़ पर चाकू से हमला किया। कई बार चाकू के हमले में प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

 

हमले में शामिल मुख्य आरोपी बालाजी व उसका दोस्त फिलहाल फरार है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को शक था कि उसके चचेरे भाई का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। जिस वजह से उसने अपराध को अंजाम दिया। घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

Next Story