इस दिवाली घर लाए ये एसयूवी, माइलेज इतनी कि हो जाएंगे फैन
ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। अगर आप इस दीवाली अपने लिए एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए एसयूवी की लिस्ट लेकर आए हैं। जिसे पढ़कर आप अपने लिए एक शानदार कार खरीद सकते हैं।
मारुति ग्रैंड विटारा/टोयोटा हैयडर
भारतीय बाजार में हाल के दिनों में मारुति और टोयोटा ने अपनी शानदार एसयूवी ग्रैंड विटारा और हैयडर को लॉन्च किया है। दोनों एसयूवी सुजुकी के ग्लोबल सी-प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। नए मॉडल में दो इंजन ऑप्शन एक 1.5L NA पेट्रोल और एक 1.5L TNGA पेट्रोल जिसमें मजबूत हाइब्रिड सिस्टम है। वहीं स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट में 3-सिलेंडर 1.5L TNGA एटकिंसन साइकिल इंजन मिलता है जो 177.6V लिथियम-आयन बैटरी से जुड़ा हुआ है। ये इंजन 92.45PS की पावर , और 115.5PS और 122 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
किआ सोनेट
किआ मोटर्स ने सॉनेट एसयूवी के साथ सब 4 मीटर एसयूवी में प्रवेश किया है। जिसकी कीमत 6.79 लाख रुपये से 13.25 लाख रुपये तक है। वहीं इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा/ हुंडई वेन्यू और फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिंद्रा एक्सयूवी300 से है। इसके साथ ही ये तीन इंजन ऑप्शन एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, एक 1.5-लीटर टर्बो-डीजल और एक 1.2-लीटर NA पेट्रोल के साथ आती है। 1.0L इंजन 118bhp और 175Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि 1.2L NA इंजन 83bhp और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये डीजल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 99bhp और 240Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका ऑटोमेटिक डीजल 113bhp और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
हुंडई वेन्यू
कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी ने हुंडई की शुरुआत में भारत में वेन्यू सब -4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च किया था। ये वर्तमान के समय में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी में से एक है। इसका आधुनिक स्टाइल और फीचर-लोडेड केबिन लोगों को काफी आकर्षित करता है। सब 4 मीटर एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसमें कंपनी ने कुल 3 इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया है- एक 82bhp, 1.2-लीटर पेट्रोल, एक 99bhp, 1.5-लीटर डीजल और एक 118bhp, 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मॉडल 17.52kmpl देता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमैटिक 18.2kmpl और 18.15kmpl है। डीजल हुंडई वेन्यू के 23.4kmpl है।