भारत में 10 लाख रुपये से कम बजट वाली एसयूवी कारें देखें तस्वीरें
अगर आप एसयूवी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट 10 लाख तक का है, तो आप इन कारों पर विचार कर सकते हैं.
हुंडई वेन्यू कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में काफी पसंद की जाने वाली कार है. भारतीय बाजार में इस कार के E, S, S+/S(O), SX and SX(O) पांच ट्रिम्स मौजूद हैं. इस कार की कीमत 7.53 लाख रुपये से 12.72 लाख रुपये (एक्स शोरूम ) तक है.
अगर आप एक सुरक्षित कार की तलाश में हैं, तो टाटा नेक्सन आपको निराश नहीं करेगी. यह कार भारतीय कार बाजार में 8 वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं. इस कार की कीमत 7.70 लाख रुपये से लेकर 14.18 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है.
मारुति सुजुकी की कारें देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं. मारुति की हालिया लॉन्च एसयूवी कार ब्रेजा 4 ट्रिम्स के साथ उपलब्ध है. ये एसयूवी कार आपको 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत में मिलती है.
किआ सोनेट की कारों को भी घरेलू ऑटो बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है. यह एसयूवी कार तीन पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इस कार की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम ) है.
भारत में महिंद्रा की कारों की भी जबरदस्त डिमांड रहती है. इस कंपनी की गाड़ियां अपनी मजबूती के जानी जाती हैं. जिसमें महिंद्रा एक्सयूवी300 आपको 8.41 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है.