पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से, 15 को पेश होगा बजट
पश्चिम बंगाल विधानसभा का अगला सत्र बुधवार से शुरू होगा और इस महीने की 15 तारीख को सदन में बजट पेश किया जाएगा। विधानसभा के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस कथित तौर पर राज्य की विभिन्न परियोजनाओं के लिए बकाया जारी नहीं किए जाने पर केंद्र के खिलाफ एक प्रस्ताव लाने की योजना बना रही है।
तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने कहा, ‘‘आठ फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू होगा और इसके दो सप्ताह तक चलने की संभावना है। 15 फरवरी को बजट पेश किए जाने की संभावना है।''
प्रदेश की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य 15 फरवरी को बजट पेश करेंगी। वहीं, प्रदेश के राज्यपाल बनने के बाद सी वी आनंद बोस पहली बार विधानसभा को संबोधित करेंगे। तृणमूल सूत्रों के अनुसार, राज्य को धन जारी नहीं करने के आरोपों को लेकर पार्टी केंद्र के खिलाफ है और बजट सत्र के दौरान एक प्रस्ताव लाने की योजना बना रही है।
वहीं, विपक्षी भाजपा का कहना है कि केंद्र के खिलाफ लाए जाने वाले प्रस्ताव के किसी भी कदम का वह विरोध करेगी। विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘‘हम केंद्र के खिलाफ प्रस्ताव लाने के राज्य सरकार के किसी भी कदम का विरोध करेंगे। केंद्र ने वर्षों से जो धन दिया है, राज्य सरकार उसके खर्च का रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करा रही है। वह पहले यह उपलब्ध कराए।''