वंदे भारत ट्रेन से टकराया सांड, ट्रेन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त

वंदे भारत ट्रेन से टकराया सांड, ट्रेन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त
X

नई दिल्ली। नई दिल्ली से अजमेर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का दौसा में गादरवाडा के समीप सांड आने के कारण हादसा हो गया। कोलवा और अरनिया रेलवे स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर संख्या में पैसेंजर और स्थानीय लोग, तमाशबीन भी इकट्ठा हो गए। यह ट्रेन कोलवा और अरनिया रेलवे स्टेशन के बीच गादरवारा ब्राह्मणान गांव के पास हादसे का शिकार हुई। इस ट्रेन के आगे पटरी पर सांड आ गया। जैसे ही वंदे भारत ट्रेन के आगे सांड टकराया, तो वंदे भारत ट्रेन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 

गाड़ी के आगे सांड आने के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन डैमेज हो गई और ट्रेन के चालक ने भी इमरजेंसी ब्रेक लगाए। हालांकि इस पूरे हादसे में ट्रेन के यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं, घटना के बाद करीब 15 मिनट तक यह ट्रेन मौके पर ही खड़ी रही। इसके बाद इस क्षतिग्रस्त ट्रेन को अजमेर की ओर रवाना किया गया। यह हादसा दौसा में कोलवा और अरनिया रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है।

Next Story