हत्या के बाद बालिका के शव को जिस भट्टी जलाया उस पर चलाया बुलडोजर

X
By - Bhilwara Halchal |3 Aug 2023 2:30 PM IST
भीलवाड़ा (हलचल)। जिले के नरसिंहपुरा ग्राम में जिस भट्टी में दुष्कर्म के बाद बालिका को जलाया गया जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपियों की कोयला बनाने की भट्टी यों पर बुलडोजर चलाना का फैसला किया और 2 भट्टीयों को तोड़ दिया जबकि 2 में fsl की टीम जांच-पड़ताल कर रही है इसके बाद उन्हें भी तोड़ दिया जाएगा
उसे आज जिला प्रशासन ने तुड़वा दिया है। वहां करीब चार भट्टियां धधक रही थी। बालिका की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से लोगों ने इन भट्टियों को तोडऩे की मांग रखी थी। इस पर जिला प्रशासन ने जेसीबी के जरिए भट्टियां तुड़वाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक दो भट्टियां तोड़ी जा चुकी है। एफएसएल जांच के लिए इस कार्रवाई को बीच में रोक देने की खबर है।
Next Story
