एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में चली गोली, कांग्रेस विधायक के गनमैन पर लगा आरोप

एक्सप्रेस  ट्रेन के एसी कोच में चली गोली, कांग्रेस विधायक के गनमैन पर लगा आरोप
X

जबलपुर। रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से प्रदेश के विंध्य क्षेत्र स्थित रीवा के लिए चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस के एसी कोच में गोली चलने की घटना सामने आई है। दो दिन तक मामले को दबाने का प्रयास किया गया लेकिन आला अधिकारियों को मामले की जानकारी लगने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस सक्रिय हुई और अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।

 

गोली की आवाज सुनकर घबरा गए यात्री

थाना प्रभारी जेएस ठक्कर ने बताया कि जीआरपी रीवा को रीवांचल ट्रेन में गोली चलने की घटना का पता चला है। इस संबंध में थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जा रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात लगभग दो बजे जब ट्रेन सागर से पथरिया के रास्ते में थी तभी ए वन कोच में गोली की आवाज सुनकर यात्री घबरा गए

Next Story