इन एसयूवी पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट ऑफर, बचा सकते हैं 52000 रुपये
त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है और ज्यादातर कंपनियां अपनी कारों पर कई तरह के डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में अगर आपने अब तक इसका फायदा नहीं उठाया है तो आज हम आपको ऐसे जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप हर खरीद पर 20,000 रुपये से लेकर 52,000 रुपये तक बचा सकते हैं।
इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर जैसे बहुत से बेनेफिट मिल रहे हैं। तो चलिए इस लिस्ट में शामिल होने वाली कारों के बारे में जानते हैं।
रेनॉल्ट किगेर
इस लिस्ट में पहला नाम रेनो किगर का आता है। इस कार की खरीद पर आपको 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक का स्क्रैपेज बेनेफिट मिल रहा है। इस तरह रेनो किगर की खरीद पर आप अधिकतम 20,000 रुपये तक बचा सकते हैं।
4-मीटर सब कम्पैक्ट एसयूवी रेंज में इस त्योहारी सीजन टाटा नेक्सन एसयूवी की खरीद पर आप 20,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इसमें 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। यहां गौर करने वाली बात है कि फेस्टिवल सीजन ऑफर केवल नेक्सन के डीजल मॉडल पर मिल रहा है। वहीं, इस कार को 7.09 लाख रुपये से 14.07 लाख रुपये की रेंज में खरीदा जा सकता है।
होंडा डब्ल्यूआर-वी
अगर आप Honda WR-V सब-एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी करें, क्योंकि इसकी खरीद पर आप 27,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इसमें 10,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर, 10,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस, 7,000 रुपये के लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है। गौरतलब है कि Honda WR-V की कीमत 9.11 लाख रुपये से 12.31 लाख रुपये के बीच है।
इस त्योहारी सीजन सबसे ज्यादा डिस्काउंट टोयोटा के अर्बन क्रूजर पर मिल रहा है। इस एसयूवी की खरीद पर सबसे अधिक 52,000 रुपये तक बचा सकते हैं। ऑफर के तहत 24,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर, 3,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 25,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, कैश डिस्काउंट केवल हाई ट्रिम्स पर दी जा रही है, जबकि मिड या प्रीमियम ट्रिम्स पर केवल 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।